Future Continuous Tense in Hindi

Future Continuous का प्रयोग सामान्यतया ऐसे कार्यों हेतु किया जाता है जो भविष्य में जारी रहेंगे। Read the following sentences:

  • मैं शाम को थीसिस लिख रहा हूँगा ।
  • वे शाम को क्रिकेट खेल रहे होगे।
  • कुकु कॉलेज में पढ़ रही होगी।
  • हम रात को टीवी देख रहे होंगे।
  • वह कपड़े धो रही होगी ।

Future Continuous Tense in Hindi

इस तरह के वाक्य में future continuous का प्रयोग भविष्य में जारी रहने वाले कार्य को व्यक्त करता है। इस तरह के वाक्यों का अंग्रेजी अनुवाद करने हेतु निम्न Sentence Structure प्रयुक्त होता है :

Subject + will/shall be + V+ing  + Object

इस तरह के वाक्यों में will/shall be के बाद Verb की first from + ing लगाई जाती है।

  • मैं शाम को थीसिस लिख रहा हूँगा ।
  • I shall be writing the thesis in the evening.
  • वे शाम को क्रिकेट खेल रहे होगे।
  • They will be playing cricket in the evening.
  • कुकु कॉलेज में पढ़ रही होगी।
  • Kuku will be reading in the college.
  • हम रात को टीवी देख रहे होंगे।
  • We shall be watching T.V. in the night.
  • वह कपड़े धो रही होगी ।
  • She will be washing the clothes.
  • वह आज आ रहा होगा।
  • He will be coming today in the evening.
  • वह सोमवार को सविता के साथ शादी कर रहा होगा।
  • He will be marrying with Savita on Monday.
  • मैं कल जयपुर जा रहा हूँगा।
  • I shall be going to Jaipur tomorrow.
  • राम कल इस समय खेल रहा होगा।
  • Ram will be playing at this time tomorrow.
  • अगले माह मोहन यहाँ रुक रहा होगा।
  • Mohan will be staying here next month.

Negative and Interrogative Sentences

Negative: Subject + will/shall +not+be+ V+ing + Object.

Interrogative: Will/Shall + Subject+be+V+ing + Object?

(1) Negative sentences में not को Wil/Shall के बाद ‘be’ से पूर्व लगाते हैं।

(2) Interrogative sentences में Will/Shall को Subject से पूर्व लगाया जाता है, शेष Structure वही रहता है। अन्त में (?) लगाया जाता है।

Related Posts

  1. Present Indefinite Tense in Hindi
  2. Present Continuous Tense in Hindi
  3. Present Perfect Tense in Hindi
  4. Present Perfect Continuous Tense in Hindi
  5. Past Indefinite Tense in Hindi
  6. Past Continuous Tense in Hindi
  7. Past Perfect Tense in Hindi
  8. Past Perfect Continuous Tense in Hindi
  9. Future Indefinite Tense in Hindi
  10. Future Continuous Tense in Hindi
  11. Future Perfect Tense in Hindi
  12. Future Perfect Continuous Tense in Hindi
  13. Conditional Sentences in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *