Conditional Sentences in Hindi

सामान्यतया Conditional sentences में दो clauses होती हैं।

(1) If clause,

(2) Main clause

If clause, condition को बताती है, एवं Main clause कार्य के पूर्ण होने या न होने को व्यक्त करती है। Conditional sentences को मुख्य रूप से निम्नलिखित तीन भागों में वर्गीकृत किया जा सकता है

(A) जब If clause Present tense में हो।

(B) जब If clause Past tense में हो।

(C) जब If clause Past Perfect tense में हो ।

Conditional sentences in Hindi

(A) Conditional Sentences: If Clause in Present Tense

(1) जब If clause, Present tense में होती है, तो Main clause में Future tense निम्न प्रकार से प्रयोग में आ सकता है:

  • If it rains, he will not come in time.
  • If he runs fast, he will reach in time.
  • If the fog gets thicker, the plane may be late.
  • If it stops snowing, we can reach safely.
  • If you want to lose weight, you should eat less bread.
  • If you want to lose weight eat less bread.
  • If you meet Sita in the party, could you tell her to ring me?

इस तरह के वाक्यों में जिनमें If clause Present में है तथा Main clause में Future का प्रयोग होता है, वह कार्य के पूर्ण होने की probability / ability को व्यक्त करते हैं। ध्यान रखिए जब Main clause में Future का प्रयोग किया है तो If clause में will shall etc. का प्रयोग नहीं होगा।

(2) जब If clause Present में है एवं Main clause भी Present में है तो ऐसे वाक्य स्वतः (automatic) ही कार्य के होने को व्यक्त करते हैं। जैसे :

  • If you heat ice it turns to water.
  • If you boil water it turns to vapours.
  • If there is shortage of a commodity, its price goes up.

(3) If + Present continuous का प्रयोग वर्तमान में होने वाले कार्य या Future arrangement को व्यक्त करते हैं। जैसे :

  • If you are waiting for a taxi, you should better go there.
  • If you are looking for Raju, you may find him in the park.
  • If you are staying for another day, I’ll ask the manager to charge you at concessionary rate.
  • If you are going to purchase a car, I will ask my assistant to show you the dealer’s shop.

(4) If + Present Perfect Conditional sentence

  • If you have finished dinner, I will ask the waiter for ice cream.
  • If she has written the thesis, I will send it to the professor.
  • If you haven’t seen the Victoria Palace we would better go there today.

(B) Conditional Sentences: If Clause in Past Tense

(1) If clause Past tense में है एवं Main clause में would का प्रयोग होता है। जैसे :

  • If I had an umbrella I would lend it to you. (But I haven’t an umbrella.)
  • यदि मेरे पास छतरी होती तो मैं तुम्हें दे देता । ( लेकिन मेरे पास छतरी नहीं है।)
  • If I had a briefcase, I would give it to her. (But I haven’t a briefcase. )
  • यदि मेरे पास ब्रीफकेस होता तो मैं उसे दे देता । ( लेकिन मेरे पास ब्रीफकेस नहीं है।)

ये वाक्य वर्तमान स्थिति को व्यक्त करते हैं। वस्तुत: If clause में Past tense का प्रयोग Past action को व्यक्त करता ही नहीं है।

Note: had के बाद noun का प्रयोग है एवं Main clause में would के बाद Verb-I का प्रयोग हुआ है।

If + subject + had + noun +…….. would + V-1

(2) If clause में verb की II form का प्रयोग जैसे :

  • If he tried to threaten me I would inform his father. (But I don’t expect that he will try to threaten me.)
  • यदि उसने मुझे धमकाने का प्रयास किया होता तो मैंने उसके पिता को सूचित कर दिया होता।
  • If a thief came into my room I would call you. (But I don’t expect a thief to come into my room.
  • यदि चोर मेरे कमरे में आया होता तो मैंने तुम्हें बुला लिया होता।
  • If she dyed her hair green everyone would laugh at her. (But I don’t expect that she will dye her hair green.)
  • यदि उसने बाल हरे रंग में रंगे होते तो प्रत्येक उस पर हँसा होता ।

इस तरह के वाक्यों में भी If clause में Past tense का प्रयोग, वास्तविक Past नहीं है, न कोई Past action सूचित करते हैं।

इस तरह के वाक्यों में If clause में verb की II form का तथा Main clause में would+ V -I का प्रयोग होता है।

If + subject + V-II + … would + V-I

NOTE: Main clause में would की जगह might/could इत्यादि का भी प्रयोग किया जा सकता है। would का प्रयोग certainty को व्यक्त करता है जबकि might का प्रयोग possibility तथा could का प्रयोग ability को व्यक्त करता है। जैसे :

  • If he tried again he would pass. (certain result)
  • If he tried again he could pass. (ability)
  • If he tried again he might pass. (possibility)

(3) यदि If clause में भी Past Indefinite हो एवं Main clause में भी Past Indefinite हो तो ऐसे वाक्य एक के बाद तुरन्त दूसरा कार्य habitually / automatically होने को व्यक्त करते हैं। जैसे :

  • If anyone abused him he became angry.
  • यदि किसी ने उसे गाली दी तो वह गुस्सा हो गया।
  • If she interrupted him he got angry.
  • यदि उसने उसे टोका तो वह गुस्सा हुआ।
  • If there was a scarcity of milk, its prices went up.
  • यदि कभी दूध की कमी हुई तो उसकी कीमतें बढ़ीं।
  • If there was a short supply of any commodity, prices of that commodity increased.
  • यदि कभी किसी चीज की कमी हुई तो उसकी कीमतें बढ़ीं।

इस तरह के वाक्य habitual or automatic action को व्यक्त करते हैं। वाक्यों में Past tense, Past time के actions को ही व्यक्त करते हैं।

(C) Conditional Sentences: If Clause in Past Perfect Tense :

इस तरह के वाक्यों का structure निम्न प्रकार का होता है :

If + subject + had + V-III + …… would have + V-III

  • If he had come to me I would have helped him. (But he didn’t come to me.)
  • यदि वह मेरे पास आता तो मैं उसकी सहायता करता । ( लेकिन वह मेरे पास नहीं आया।)
  • If she had invited me I would have attended the function. (But she did not invite me.)
  • यदि वह मुझे बुलाती तो मैं कार्यक्रम में उपस्थित होता ( लेकिन उसने मुझे नहीं बुलाया । )
  • If he had tried to cheat me I would have dismissed him. (But he didn’t try to cheat me.)
  • यदि उसने मुझे ठगने का प्रयास किया होता तो मैं उसे बर्खास्त कर देता। (लेकिन उसने मुझे ठगने का प्रयास नहीं किया। )

Note: इस तरह के वाक्यों में Main clause में would की जगह could या might का भी प्रयोग किया जा सकता है। could का प्रयोग ability को तथा might का प्रयोग possibility को व्यक्त करता है। जैसे

  • If we had found her earlier we could have saved her life. (ability)
  • यदि हम उसे पहले ढूंढ लेते तो उसकी जान बचा सकते थे।
  • If we had found her earlier we might have saved her life. (possibility)
  • यदि हम उसे पहले ढूँढ लेते तो सम्भवतया उसकी जान बचा सकते थे।

Had का प्रयोग Subject से पहले करने पर if को omit किया जा सकता है। निम्न दोनों वाक्यों का अर्थ समान होता है।

  • If he had come to me I would have helped him.
  • Had he come to me I would have helped him.

(3) if clause में Past perfect continuous का भी प्रयोग निम्न प्रकार किया जा सकता है:

  • I was wearing helmet. If hadn’t been wearing the helmet I would have been seriously injured.

Conditional Sentences in Hindi

Other Types of Conditional Sentences

(A) If clause के साथ would का प्रयोग करके निम्न प्रकार से Conditional sentences बनाए जा सकते हैं :

  • If you would like to come I will arrange a party for you.
  • If you would care to see the photos I will bring them for you.
  • If he would like to leave his scooter here he can do so.

जब if clause में would का प्रयोग होता है तो Main clause में Simple future का प्रयोग होता है।

(B) If + should का प्रयोग करके निम्न Conditional sentences बनते हैं :

  • If you should have any difficulty in getting newspaper, ring at this number.
  • If these packets should arrive in a damaged condition, please inform the company at once.

इस तरह के वाक्यों को निम्न प्रकार से भी लिखा जा सकता है:

  • Should these packets arrive in a damaged condition, please inform the company at once.

Should का प्रयोग यहाँ possibility को व्यक्त करता है, लेकिन ऐसी possibility जो मुश्किल (unlikely) है।

(C) If + were के प्रयोग से भी Conditional sentences बनते हैं। जैसे :

  • If I were you, I would forgive him.
  • If I were you, I would punish him.

यदि मैं If I were you का यहाँ अर्थ यदि मैं तुम्हारी जगह होता से है।

(D) Use of ‘Until & Unless’ in Conditional sentences :

Until : का अर्थ होता है : जब तक, यह समय के सन्दर्भ में प्रयुक्त होता है। Until के साथ सामान्यतया वाक्य में Not का प्रयोग नहीं किया जाता है। जैसे :

  • Until he comes back you will wait for him.
  • जब तक वह वापस न आ जाए तुम उसकी प्रतीक्षा करोगे।
  • I will stay here until you complete your work.
  • जब तक तुम अपना कार्य पूर्ण न कर लोगे मैं यहीं रुकूँगा।

:

Unless : Unless का अर्थ होता है अगर नहीं यह भी एक नकारात्मक शब्द है। सामान्यतया Unless के साथ भी not का प्रयोग नहीं किया जाता है। Unless का प्रयोग किसी अन्य शर्त के पूरी होने के सन्दर्भ में किया जाता है। जैसे :

  • You cannot pass unless you attend the college.
  • अगर तुम कॉलेज में उपस्थित नहीं रहोगे तो पास नहीं हो सकते।
  • I cannot go to America unless I have a visa.
  • अगर मेरे पास वीसा नहीं होगा तो मैं अमेरिका नहीं जा सकता।

See the difference :

  • You will wait here unless the train arrives. (Incorrect)
  • You will wait here until the train arrives. (Correct)
  • You cannot achieve your goal until you work hard (Incorrect)
  • You cannot achieve your goal unless you work hard. (Correct)

Unless की जगह Until एवं Until की जगह Unless का प्रयोग न करें। Until का प्रयोग समय के सन्दर्भ में तथा Unless का प्रयोग किसी शर्त (condition) के सन्दर्भ में किया जाता है।

(E) Use of ‘In case’ in Conditional sentences ‘In case’ का प्रयोग Conditional sentences में भविष्य में किसी घटना के होने की सम्भावना को व्यक्त करता है ‘In case’ का अर्थ होता है ‘यदि ऐसा हो । Look at the following examples:

  • Inform me in case you need more money.
  • यदि तुम्हें और धन की आवश्यकता हो (यदि ऐसा हो) तो मुझे सूचित करें।
  • Turn on the light in case you need my help.
  • यदि मेरी सहायता की आवश्यकता हो (यदि ऐसा हो) तो लाइट जला देना।
  • Ring my doorbell in case he comes here.
  • यदि वह यहाँ आता है तो मेरे दरवाजे की घण्टी बजा देना।

(F) Use of ‘So long’ in Conditional sentences: ‘So long’ (जब तक) का प्रयोग Conditional sentences में निम्न प्रकार होता है :

  • I shall support him so long he is here.
  • जब तक वह यहाँ है मैं उसका समर्थन करूँगा।
  • You can stay here so long the owner is out of station.
  • जब तक मालिक बाहर है, तुम यहाँ रुक सकते हो।
  • So long I am here I will assist in your work.
  • जब तक मैं यहाँ हूँ मैं तुम्हारे कार्य में मदद करूँगा ।

(G) Use of ‘Provided’ in Conditional sentences Provided का अर्थ होता है शर्त है कि । Provided का प्रयोग Conditional Sentences में निम्न प्रकार होता है :

  • I shall attend the meeting provided he also attends.
  • मैं बैठक में उपस्थित होऊँगा, शर्त है कि वह भी बैठक में उपस्थित रहे।
  • We shall support you provided you favour us.
  • हम तुम्हें समर्थन देंगे, शर्त है कि तुम हमारे पक्ष में कार्य करो।
  • I can pay you rent provided you get the roof repaired.
  • मैं तुम्हें किराया दे सकता हूँ, शर्त है कि तुम छत की मरम्मत कराओ ।

(H) Use of ‘Suppose’ in Conditional sentences: ‘Suppose’ का प्रयोग Conditional sentences में निम्न प्रकार होता है। ‘Suppose’ का अर्थ होता है मान लीजिए या मान लो । जैसे :

  • Suppose a monkey comes here what will you do?
  • मान लो एक बन्दर यहाँ आ जाता है तो आप क्या करेंगे?
  • Suppose she doesn’t agree what can you do?
  • मान लीजिए वह सहमत नहीं होती है तो आप क्या कर सकते हैं?
  • Suppose he didn’t turn up, what would you do?
  • मान लो वह नहीं आया तो आप क्या करेंगे?

(I) Use of ‘But for’ in Conditional sentences ‘But for’ का अर्थ है ‘यदि ऐसा न हुआ होता’ ‘But for’ का प्रयोग ‘if it hadn’t happened’ के अर्थ में होता है। जैसे :

  • But for his help Ramesh would have been ruined.
  • यदि वह सहायता नहीं करता तो रमेश बर्बाद हो गया होता।
  • But for the flood, I would have been arrived here yesterday.
  • यदि बाढ़ नहीं आई होती तो मैं यहाँ कल ही आ गया होता।
  • But for your company I would have been bored.
  • यदि तुम्हारा साथ न होता तो मैं बोर हो गया होता।

Related Posts

  1. Present Indefinite Tense in Hindi
  2. Present Continuous Tense in Hindi
  3. Present Perfect Tense in Hindi
  4. Present Perfect Continuous Tense in Hindi
  5. Past Indefinite Tense in Hindi
  6. Past Continuous Tense in Hindi
  7. Past Perfect Tense in Hindi
  8. Past Perfect Continuous Tense in Hindi
  9. Future Indefinite Tense in Hindi
  10. Future Continuous Tense in Hindi
  11. Future Perfect Tense in Hindi
  12. Future Perfect Continuous Tense in Hindi
  13. Conditional Sentences in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *